भारत सरकार द्वारा तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाता कंपनी Celebi Aviation का सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) रद्द किए जाने के फैसले पर कंपनी ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। सेलेबी ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोगन के कंपनी में कथित निवेश और संबंध होने का दावा किया गया था।
‘भारत में 15 साल से कर रहे हैं काम’
कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह बीते 15 वर्षों से भारत में सक्रिय है और देश के 9 बड़े हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं दे रही है। सेलेबी ने बताया कि वह 10,000 से अधिक भारतीयों को प्रत्यक्ष रोजगार देती है और 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है।
‘कोई राजनीतिक कनेक्शन नहीं’
कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी का ब्योरा देते हुए बताया कि 65% स्वामित्व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास है, जिनमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप के निवेशक शामिल हैं। शेष 35% हिस्सेदारी तुर्की के Celebioglu परिवार के दो सदस्यों- जान और कैनन Celebioglu के पास है। कंपनी ने दावा किया कि इन दोनों का भी किसी राजनीतिक दल या विदेशी सरकार से कोई संबंध नहीं है।
‘सभी सुरक्षा मानकों का करते हैं पालन’
दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं पर कंपनी ने कहा कि उसकी सभी सुविधाएं CISF, BCAS और AAI जैसी भारतीय एजेंसियों द्वारा नियमित रूप से जांची जाती हैं और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन होता है।
‘भारत में निवेश और सेवाएं जारी रहेंगे’
सेलेबी एविएशन ने दोहराया कि भारत में वह पारदर्शिता और प्रोफेशनल मूल्यों के साथ काम करती रहेगी। कंपनी ने कहा कि अफवाहों और भ्रामक प्रचार से प्रभावित हुए बिना वह भारत के विमानन क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रखेगी।