भागलपुर. भागलपुर नगर निगम के उप महापौर राजेश वर्मा के पिता स्वर्ण व्यवसायी हरिओम वर्मा से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर शहर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी हरिओम वर्मा के मोबाइल फोन पर मंगलवार की रात को अपराधियों ने मैसेज भेज कर पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस सिलसिले में स्वर्ण व्यवसायी श्री वर्मा ने जोगसर थाने में एक प्राथमकी दर्ज कराई थी.