नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो लोगों को दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निवासी संजय कुमार और मनोज चौधरी के रूप में हुई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (इओडब्ल्यू) ओपी मिश्रा ने कहा कि राजेश कुमार गर्ग नाम के एक व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा में आरोपियों द्वारा चलाये जा रहे एयरविल इन्टेलिसिटी नामक एक परियोजना में पैसा लगाने के लिए कहा गया था, जिसमें हर महीने दो करोड़ के निवेश पर तीन प्रतिशत का निश्चित लाभ दिया जाना था. उन्होंने कहा कि मामला 2017 का है और इसके बाद से जांच चल रही थी. आरोपियों ने गर्ग को आश्वासन दिया था कि अगर वे एक साल के भीतर ब्याज के साथ पैसे वापस करने में विफल रहते हैं, तो एयरविल इंटेलिसिटी परियोजना से उन्हें दो आवासीय बंगले आवंटित किए जायेंगे.