रांची. झारखंड के लातेहार जिला मंडल कारा में बंद दो कैदी शनिवार को जेल की ऊंची दीवारों को फांदकर फरार हो गये. जेल सूत्रों ने यहां बताया कि बालूमाथ के मासियातू निवासी दिलशाद अंसारी एवं छतीसगढ़ निवासी विक्की कुमार राम बेडशीट को रस्सीनुमा बनाकर उसकी मदद से जेल की ऊंची दीवार को फांदकर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विपुल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चारों तरफ की घेराबंदी कर आवश्यक जांच की गयी, लेकिन कैदियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका.