श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में बुधवार को दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल, राष्ट्रीय राइफल तथा केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से शोपियां के सज्जाद मोहल्ला सुगन जैनापोरा में मंगलवार की शाम तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक निश्चित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें : आतंकी हमले में शहीद बिहार के जवानों के आश्रित को 36-36 लाख रुपया व नौकरी

सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं. उन्होंने बताया कि रात हो जाने पर सुरक्षा बलों ने अभियान को रोक दिया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अंधेरे का लाभ लेकर आतंकवादियों के भाग निकलने की कोशिश को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. उन्होने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने आज सुबह फिर तलाशी अभियान फिर शुरू किया और आज सुबह मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *