दुबई/भाषा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चोटी की टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे टी20 लीग के लिए शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गयीं. इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भाग लिया. वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे. उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है. चेन्नई और बेंगलोर की टीमें दुबई, जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अबुधाबी में रहेगी. किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गयी थी. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताहांत में पहुचेंगी.