- रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में रोजगार संकट से जूझ रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि निबंधन होने के पंद्रह दिन के अंदर रोजगार दिया जायेगा, नहीं तो लाभुक को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. श्री सोरेन ने रांची में शहरी क्षेत्र एवं 51 नगर निकायों के अकुशल श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना एवं वेब पोर्टल का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजगार का अभाव दिखाई दे रहा है. दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह दौर विभीषिका के समान है. इसको देखते हुए सरकार के स्तर पर कार्य योजना तैयार की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को लेकर जो तनाव था, उसे काफी हद तक सरकार ने कम करने का प्रयास किया है. ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों मानव दिवस सृजित करने में सरकार सफल रही.