एक महीने में दूसरी बार UPI सर्विस ठप
आज 12 मई को एक बार फिर UPI सर्विस डाउन हो गई, जिससे कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। वेबसाइट Downdetector ने भी इस आउटेज की पुष्टि की। इससे पहले 12 अप्रैल को भी UPI सेवाएं बाधित हुई थीं।
आज शाम से भारत के करोड़ों यूजर्स को उस समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब अचानक Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर UPI लेनदेन बंद हो गए। ऑफिस जाने वालों से लेकर दुकानदारों तक—हर कोई इस तकनीकी गड़बड़ी का शिकार बन गया।
क्या हुआ अचानक. सोमवार शाम से सोशल मीडिया और यूजर फोरम्स पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। लोगों का कहना था कि वो पेमेंट ट्रांसफर नहीं कर पा रहे, QR कोड स्कैन करने पर “पेंडिंग” दिखा रहा है या “फेल्ड ट्रांजैक्शन” का मैसेज आ रहा है। कई दुकानदारों की सेल रुक गई, क्योंकि कैश नहीं था और ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे थे।
तकनीकी गड़बड़ी या नीति में बदलाव?
इस पूरे घटनाक्रम पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ तकनीकी समस्या नहीं हो सकती। पिछले कुछ हफ्तों में NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं, जिनका असर अब दिखना शुरू हो गया है: