राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने महज 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया और इस दौरान कई पुराने रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए।

यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा

वैभव ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था। खास बात यह रही कि वैभव का जन्म भी उस वक्त नहीं हुआ था जब यूसुफ ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

वैभव ने अपनी पारी में महज 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट रहा 265.78 का।

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने दी बधाई

वैभव की धमाकेदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के दिग्गजों को भी अपना दीवाना बना लिया।

  • यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
    “वैभव सूर्यवंशी को मेरी तरफ से ढेरों बधाई। मेरा रिकॉर्ड तोड़ना और वह भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए, वाकई खास है। भविष्य उज्जवल है, चैंपियन!”
  • युवराज सिंह ने भी तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा,
    “14 साल की उम्र में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों का ऐसे सामना करना काबिले तारीफ है! वैभव सूर्यवंशी – नाम याद रखिए।”

सचिन तेंदुलकर ने वैभव के निडर खेल और तकनीक की सराहना करते हुए कहा,
“शानदार बल्ले की गति, लेंथ को भांपने की क्षमता और स्ट्रोक्स में ऊर्जा का शानदार मिश्रण। 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी वाकई लाजवाब थी।”

टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर

वैभव ने केवल आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक जड़कर उन्होंने महाराष्ट्र के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 18 साल की उम्र में टी20 शतक बनाया था।

वैभव ने अपनी पारी में केवल 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अगले 18 गेंदों में शतक भी पूरा कर दिया। उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक शानदार झलक पेश करती है।

By S GUPTA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *