नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में अतिक्रमण हटाने गये पुलिस दल के सदस्यों द्वारा दलित परिवार के लोगों के साथ की गयी बर्बरता के वायरल हुए वीडियो पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इसी सोच तथा अन्याय के खिलाफ वह लड़ रहे है.
श्री गांधी ने एक वाक्य में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए ट्वीट किया, “हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है.” इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बर्बता का वीडियो भी पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस अत्याचार का वायरल हुआ वीडियो है. वीडियो में पुलिस दल दलित परिवार की महिला और बच्चों पर डंडे बरसा रहा है और लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर रहा हैं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1283611129730588672?s=20