मुंबई/भाषा

मुंबई में 12 साल की एक लड़की ने कथित रूप से उसपर ध्यान नहीं दिये जाने से परेशान होकर अपने ही माता-पिता को ई-मेल भेजकर लाखों रुपये की फिरौती की मांग कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लड़की के पिता पेशे से बैंकर हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की जांच में यह मामला सामने आया, जबकि शुरुआत में उसने भारतीय दंड संहिता की धारा -387 (व्यक्ति को जान से मारने का भय या फिरौती के लिए नुकसान पहुंचाने की धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि 21 जून को बैंकर ने बोरिवली पुलिस से संपर्क कर उसे और उसकी पत्नी को फिरौती की धमकी मिलने की शिकायत की, जिसकी जांच अपराध शाखा की नौवीं इकाई ने शुरू की. अधिकारी ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने खुद को चीनी नागरिक बताया, जो शिकायतकर्ता के परिवार के सभी सदस्यों को जानता है और एक लाख रुपये की मांग की. यह ई-मेल अलग-अलग आईडी से भेजी गयी. उन्होंने बताया, ‘‘बाद में ईमेल में फिरौती की राशि बढ़ाकर 1.2 करोड़ रुपये कर दी गयी और मांग नहीं पूरी करने पर शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी दी गयी.

माता-पिता के ध्यान नहीं देने से थी परेशान

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी अन्वेषण से पता चला कि ई-मेल बैंकर के मोबाइल फोन से भेजे गये हैं और यहां तक फिरौती के लिए भेजे गये तीनों ई-मेल का आईडी पता एक ही था. उन्होंने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल बैंकर की 12 साल की बेटी करती थी. हमने माता-पिता की उपस्थिति में उससे बात की और लड़की ने स्वीकार किया कि ई-मेल उसने भेजे हैं.” अधिकारी के मुताबिक, ‘‘लड़की ने बताया कि उसे लगता है कि उसके माता-पिता उसपर ध्यान नहीं देते, बल्कि चार साल की उसकी बहन से ज्यादा प्यार करते हैं.” लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता अक्सर उसे डांटते हैं और उसका मानना था कि ई-मेल से उनकी गिरफ्तारी हो जायेगी. अधिकारी ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने आगे की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, जिसकी जानकारी हमने बोरिवली पुलिस की अपराध शाखा को दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *