मुबई

भारतीय फिल्मों के महानायक अभिताभ बच्चन के यहां गाड़ियों के बेड़े में एक और लग्जरी गाड़ी शामिल हुई है. बच्चन परिवार को महंगी गाड़ियों का शौकीन माना जाता है, किंतु कोरोना संकट के बीच बिग बी ने व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंज खरीदकर अपनी शान में इजाफा किया है. वाहन का मॉडल नंबर S 350D है. इससे पूर्व से अमिताभ बच्चन के पास रोल्स रॉयस, अभिषेक बच्चन के पास ऑडी A8L, W221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास S350d, W222 मर्सिडीज बेंज एस क्लास S500, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT जैसी कई लग्जरी कारें हैं. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कार की कीमत करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये है. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि बिग बी का कार खरीदना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा-‘इतना ही पैसा है तो दान क्यों नहीं करते. गाड़ी ऊपर लेकर थोड‍़ी जाओगी.’

याद रहे कि पिछले दिनों ही कोरोना को मात देकर अमिताभ बच्चन अपने घर लौटे हैं. वह काम पर भी लौट चुके हैं और केबीसी की शूटिंग शुरू की है. एक यूजर ने लिखा- ‘लगता है अमिताभ जी के पास गाड़ियों की कमी हो गयी है. एक वो सोनू सूद है, जो सबकी हेल्प कर रहा है और एक ये हैं. खैर, उनका पैसा और उनकी पसंद हैं. हम कहने वाले कौन होते हैं.’

यह भी पढ़ें : बिग बी ने प्रशंसकों का जताया आभार

एक अन्य ने लिखा है- ‘क्या शो ऑफ कर रहे हैं?’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये महानायक बनते हैं और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं लिखते.’ वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा- ‘इतना पैसा है तो डोनेट क्यों नहीं करते?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *