रांची. चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम की रिम्स के प्राइवेट वार्ड में मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद झारखंड की राजनीति गर्मा गयी है. राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है. विपक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस नेताओं पर जेल नियमावली की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि रिम्स अस्पताल में लालू प्रसाद यादव ‘दरबार’ लगा कर जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. श्री शाहदेव ने लालू की एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कर आरोप लगाया कि यह जेल मैनुअल का खुला उल्लंघन है. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का दरबार कोरोना संक्रमण काल में भी सज रहा है. बहाना स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को देखना था. मोबाइल पर भी बेधड़क बात हो रही है. श्री शाहदेव ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई की मांग की है. याद रहे कि लालू प्रसाद को चार चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया है और 14 साल की कैद की सजा मिली है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोप में कैद लालू ने अपनी सजा का एक बड़ा हिस्सा रिम्स में इलाज के दौरान बिताया है. तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव साल 2017 से रिम्स में भर्ती हैं.
#JailManual का खुलेआम उल्लंघन।#Corona संक्रमण काल में भी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जी का दरबार सज रहा है।बहाना स्वास्थ्य मंत्री @bannagupta जी को देखना था।मोबाइल पर भी बेधड़क बात हो रही है।
कार्रवाई करें माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी।@HMOIndia @JharkhandPolice pic.twitter.com/S0nW1mYBqd— Pratul Shah Deo (@pratulshahdeo) July 12, 2020
क्या है वायरल तस्वीर में
सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें लालू प्रसाद यादव मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं. उनके सामने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठे हैं. वहीं पास में कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम बैठे हैं. एक अन्य व्यक्ति भी उनके समीप मौजूद है. झारखंड भाजपा का आरोप है कि लालू यादव के सजायाफ्ता होते हुए भी उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. विपक्ष का यह भी आरोप है कि लालू यहीं से अपनी राजनीति चला रहे हैं. याद रहे कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव पर दरबार लगाने के आरोप लगने लगे थे. आरोप है कि उनसे हर दिन बिहार-झारखंड के छोटे-बड़े नेता बड़े आराम से मिलते हैं और राजनीतिक चर्चा करते हैं.
[…] संबंधित खबरें : http://khabar17.com/why-jharkhand-politics-heated-up-lalu-prasads-darbar/ […]