पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का उन्हें ‘बिहार पर भार’ बताने संबंधी उनके बयान की कड़ी आलोचना की है. श्री कुमार ने कहा कि यह समझ से परे है कि जो काम करने वाला है, वह बिहार पर भार कैसे हो सकता है. नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड की पहली ऑनलाइन रैली ‘निश्चय संवाद’ के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि लालू प्रसाद यादव की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि वे लोग बिहार पर भार हैं. यह समझ से परे है कि हमलोग काम कर रहे हैं, इसलिए बिहार पर भार हैं? उन्होंने श्री यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अंदर (जेल में) हैं तो लोगों को मुक्ति मिली हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्हें (श्री यादव) काम करने का मौका मिला तो काम नहीं किया. उन्हें (नीतीश) काम करने का मौका मिला है, तो उनलोगों ने काम किया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें काम करने का मौका मिलेगा, तब तक वह काम करेंगे और वह शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि सेवा ही हमारा धर्म है. हम लोग काम करते हैं और काम करते रहेंगे, जिन्हें जो बोलना है बोलते रहें. जिस तरह की भाषा का प्रयोग करना है करें, उस पर उन्हें कुछ भी नहीं कहना है.