- नोएडा
नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में ‘स्टेलर जीवन’ सोसायटी में 38 वर्षीया एक महिला ने कथित तौर पर ‘हार्पिक’ पीकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख थानाक्षेत्र में ‘स्टेलर जीवन’ सोसायटी में रहने वाली एकता का शव देर रात करीब तीन बजे उनके फ्लैट से मिला. अग्रवाल ने बताया कि महिला के पति ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि एकता ने बाथरूम साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ‘हार्पिक’ पीकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी.