- गोड्डा
झारखंड में गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को जंगल से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सुंदरमोड़ के निकट के जंगल से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है. प्रथमदृष्टया मामला दुष्कर्म और हत्या का प्रतीत हो रहा है. महिला की हत्या तीन या चार दिन पूर्व की गयी है और शव को लाकर जंगल में फेंक दिया गया है.