हरिद्वार, भारत के चुनिंदा धार्मिक स्थानों में से एक है। ‘हरिद्वार’ का मतलब होता है हरि यानी ईश्वर का द्वार। इसे मायापुरी और मोक्षद्वार के नाम से भी जानते हैं। यहां उत्तराखंड के 5 तीर्थस्थान हैं जिन्हें पंच तीर्थ कहते हैं। ये हैं हर की पौड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी, घाट और कनखल। हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती हिन्दुओं के लिए बहुत महत्व रखती है। हरिद्वार चारधाम, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर जाने का एंट्री प्वाइंट है। प्राचीन मान्यता है कि ये उन चार जगहों में से एक है जहां समुद्र मंथन के समय अमृत की बूंद गिरी थी। आगे की स्लाइड्स में जानिए, इन तीर्थ स्थानों के बारे में डिटेल इन्फॉर्मेशन…