मुंबई. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वह भारतीय सिनेमा में 60 के दशक की मशहूर कलाकार थीं. कुमकुम ने अपने कॅरियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में मदर इंडिया, ललकार, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, प्यासा, मिस्टर एक्स और आंखें जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल थीं. उन्होंने गुरुदत्त, धर्मेंद्र, किशोर कुमार और शम्मी कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ फिल्में की थीं. 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में जन्मीं कुमकुम का असली नाम जैबुनिस्सा था. उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे. कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियारी चढ़इबो (1963) में भी अभिनय किया था. दरअसल कुमकुम गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं. गुरुदत्त को अपनी फिल्म आरपार (1954) के गाने कभी आर कभी पार लगा तीरे नजर का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था, लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए. उस समय कोई भी इतना छोटा-सा गाना करने के लिए सहमत नहीं हुआ. आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर इस गीत का चित्रण किया. बाद में गुरुदत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा-सा किरदार दिया. एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा- हमने एक और मोती खो दिया. मैं बचपन से इन्हें जानता था. वह हमारे लिए परिवार की सदस्य थीं. एक अच्छी इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *