आरा. बिहार में भोजुपर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी तथा दो अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग बुधवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी जगवालिया एवं पिरौटा गांव के बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मुहल्ला निवासी रंजीत कुमार रजक (35) के रूप में की गयी है.